Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंटरनेशनल फिल्म में म्यूजिशियन का किरदार निभाते नज़र आ सकते हैं जैकी श्रॉफ

Jackie Shroff can be seen playing role of musician in an international film

Jackie Shroff can be seen playing role of musician in an international film

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ एक समय में ऐसा सितारे थे जिसके साथ हर कोई काम करना चाहता था। हालांकि ये सिलसिला थमा नहीं है अभी भी वे ऐसे ही सितारों में गिना जाता है। उन्होंने फिल्म जगत में सैकड़ों फिल्मों से अपनी विशेष पहचान बनाई है। बता दे उनका स्टाइल ही उन्हें  बाकी अभिनेताओं से बिल्कुल अलग है। अब उनके चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी आई है। दरअसल जैकी अब इंटरनेशनल उड़ान के लिए तैयार हैं। वह एक इंटरनेशनल फिल्म में म्यूजिशियन के किरदार में नजर आ सकते हैं।

बताया जा रहा है कि जैकी ने इस फिल्म को साइन कर लिया है। वह बहुत जल्द एक इंटरनेशनल फिल्म में दिखने वाले हैं। खबरों की मानें तो इस प्रोजेक्ट में जैकी को गोवा के एक 64 वर्षीय व्यक्ति की भूमिका में देखा जाएगा। इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को फिल्माया जाएगा जिसके जीवन का पहले कोई आधार नहीं होता।

अभिनेता ‘नितेश वीरा’ ने कोरोना के आगे अपना दम तोड़ा

जिसके बाद वह फ्रांस का एक चर्चित म्यूजिशियन बन जाता है। अभी जैकी इस भूमिका के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, जैकी श्रॉफ इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिलहाल इस फिल्म का टाइटल निर्धारित नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म जोसेफ मैनुअल दा रोचा के जीवन पर आधारित होगी। जोसेफ को स्लो जो के नाम से भी जाना जाता है।

इसका निर्देशन ‘व्हाई चीट इंडिया’ के निर्देशक द्वारा किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को अंग्रेजी, फ्रेंच और कोंकणी भाषाओं में बनाया जाएगा। यह फिल्म भारत, फ्रांस और सिंगापुर के बीच को-प्रोडक्शन के रूप में बनाई जाएगी। स्लो की बायोपिक को सौमिक सेन द्वारा निर्देशित किया जाएगा। सौमिक माधुरी दीक्षित और जूही चावला अभिनीत ‘गुलाब गैंग (2014)’ और इमरान हाशमी की ‘व्हाई चीट इंडिया (2019)’ को निर्देशित कर चुके हैं।

 

Exit mobile version