Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जैकलीन इस बात से थी परेशान, ये बन गया था उनका दुश्मन

Jacqueline

Jacqueline

मुंबई। जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने खाने को लेकर अपनी आदतों के साथ किए गए संघर्ष को लेकर बात की है। शिल्पा शेट्टी के साथ उनके शो पर बातचीत के दौरान जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)ने बताया कि वह 20 की उम्र में खाने को लेकर खुद को पनिश (सजा दिया) किया करती थीं। शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) और जकैलीना फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)ने Shape of You के पहले एपिसोड में ये बातचीत की। जब शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने जकैलीना फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)से खाने को लेकर उनकी आदतों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ’20 की उम्र में मैंने खाने को लेकर बहुत सी दिक्कतों का सामना किया।’

शिल्पा शेट्टी के न्यू हेयर कट से फैंस हैरान, बोले- ये अच्छा नहीं लग रहा

जकैलीना फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने कहा, ‘बहुत सारी दिक्कतें। ये सब कुछ मेरे पेन्जेंट के दिनों के चलते होता था, उन दिनों मैंने इस बात पर गौर नहीं किया था लेकिन 19 की उम्र में एक इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर होना। तभी मेरे ऊपर बहुत सारा दबाव आ गया, और मैं इसे हैंडल नहीं कर सकी। मेरे लिए खाना जैसे मेरा दुश्मन बन गया। ये चीज मेरे 20 के होने तक और मेरे कैमरे के सामने आने तक चलती रही।’

शर्लिन चोपड़ा का चौंकाने वाला बयान, बोलीं- शिल्पा शेट्टी को पसंद आते है मेरे Videos

जकैलीना फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) ने बताया, ‘जैसे कि मैं कैमरे के सामने कैसी दिख रही हूं। ये कुछ ऐसा था जैसे कि आप खाना खाने के लिए खुद को सजा दे रहे हैं। लेकिन मैं खुशकिस्मत रही जो इन चीजों से उबर सकी। धीरे-धीरे, इसमें वक्त लगा। ऐसा भी वक्त था जब महीनों गुजर जाते थे, और तब कुछ नतीजा दिखता था। लेकिन फिर मैं वापस अपनी उन्हीं आदतों पर आ जाती थी।’

Exit mobile version