Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जैकलीन फर्नांडिस ने महाराष्ट्र के गांव पाथर्डी और शकूर को लिया गोद

नई दिल्ली| जैकलीन फर्नांडिस ने महाराष्ट्र के दो गांव पाथर्डी और शकूर को गोद लिया है। वह इन गांव में तीन साल के लिए 1500 से अधिक लोगों की देखभाल करेंगी। जैकलीन ने अपने पालघर प्रॉजेक्ट के लिए ये भागीदारी की है। जैकलीन का ये मानना है कि लक्ष्य कुपोषण को पूरी तरह से खत्म करना है, जैकलिन का कहना है कि वह इसके लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं।

अनन्या के साथ काम किया तो घर में युद्ध हो जाएगा :चंकी पांडे

जैकलिन ने दोनों गांवों को गोद ले लिया है और ये सुनिश्चित किया है कि वहां के लोगों को कभी भी भुखमरी से गुजरना नहीं पड़ेगा। जैकलीन इस साझेदारी से 1550 लोगों को खाना खिलाएंगी जो उन्हें अगले तीन सालों के लिए आवश्यक सभी पोषण प्रदान करेगा।

इसके साथ ही, गांव में किचन गार्डन भी बनाए जाएंगे। यह सब सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन किया जाए और कोई भी भुखमरी या पोषण की कमी से पीड़ित न हो।

पूल में बेटी निशा और सनी लियोनी आयी नज़र, बोली- गर्ल्स सिर्फ फन करना चाहती

एक्शन अगेंस्ट हंगर ने अपने सोशल मीडिया पर इस नेक काम को साझा किया है और लिखते है, ‘जैकलिन आपके समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और परिवार में आपका स्वागत है। इन कठिन समयों में, हमें एक साथ कार्य करने और जीवन को बदलने में मदद करने की आवश्यकता है।’

Exit mobile version