Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जैकलीन फर्नांडिस का योग वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Jacqueline Fernandes' yoga video went viral on social media

Jacqueline Fernandes' yoga video went viral on social media

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों सोशल मीडिया काफी सक्रिय रहती हैं। वे अक्सर अपने फोटोज वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। बता दे अब उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो योग करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को जैकलीन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, वीडियो में वो क्रॉप टॉप और लेगिंग में योग करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके साथ उनकी बिल्लियां भी दिख रही हैं। जिसकी वजह से जैकलीन की इस वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है, वीडियो को इंस्टाग्राम पर 13 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कमेंट कर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लॉकडाउन में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने घर पर ही सजा दी महफ़िल

साथ ही इस योग वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर कर जैकलीन फर्नांडिस ने कैप्शन लिखा, ‘कैट योग।’ वहीं हाल ही में उन्होंने इस मुश्किल दौर में लोगों की मदद के लिए योलो नाम के एक फाउंडेशन की स्थापना की थी। फाउंडेशन की जानकारी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमारा ये एक जीवन है, जो कुछ भी हम कर सकते हैं उसे इस दुनिया में करने के लिए करें! मुझे योलो फाउंडेशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। दयालुता की कहानियां बनाने और शेयर करने के लिए एक पहल।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘इस चुनौतीपूर्ण वक्त में योलो फाउंडेशन कई एनजीओ के साथ मिलकर काम करेंगा। ये जानने के लिए कि आप योगदान दे सकते हैं और अपने आस-पास के जीवन में बदलाव ला सकते हैं।’

 

Exit mobile version