जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) की मां किम फर्नांडीज का निधन हो गया है। 24 मार्च को उन्हें ICU में भर्ती करवाया गया था। किम फर्नांडीज लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं। उनकी मेडिकल कंडीशन के बारे में अभी तक कोई खास जानकारी नहीं मिली है। बीते दिनों जैकलीन फर्नांडीस सफेद कपड़े पहनकर अस्पताल पहुंची थीं। खबरें ये भी हैं कि पिछले हफ्ते एक्ट्रेस की मां को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सूत्रों की मानें तो लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं।
एक्ट्रेस के फैन्स ने बीते दिनों भी उनके लिए चिंता भी जाहिर की थी। बीते काफी वक्त से एक्ट्रेस की मां की तबियत क्रिटिकल चल रही थी। जैकलीन को जैसे ही अपनी मां की तबियत की जानकारी मिली थी, वो अपना सारा काम छोड़कर मुंबई लौट आई थीं। हफ्ते भर से वो लगातार अस्पताल के चक्कर काट रही थीं।
जैकलीन के लिए सुकेश चंद्रशेखर रखेगा नवरात्रि व्रत, खत लिखकर कही ये बात
अपनी मां की तबियत के चलते जैकलीन (Jacqueline Fernandez) IPL में परफॉर्म करने के लिए भी नहीं पहुंची थीं। 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में उन्हें गुवाहाटी में आईपीएल मैच में परफॉर्म करना था। खबरों की मानें तो जैकलीन की मां की सेहत की खबर लेने के लिए सलमान खान भी पहुंचे थे। उन्होंने मुश्किल के दौर में अपनी दोस्त का साथ दिया।
जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से मिलने सोनू सूद पहुंचे अस्पताल
जैकलीन की मां की निधन की खबर मिलते ही, एक्टर सोनू सूद भी अस्पताल पहुंचे हैं। जैकलीन के लिए ये वक्त काफी मुश्किल होने वाला है। वो लंबे वक्त अपनी मां के साथ रह रही थीं। वहीं जैकलीन ने बीते कुछ सालों में अपनी निजी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। ऐसे में उनकी मां का गुजर जाना उनके लिए किसी सदमे से कम नहीं है।