नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान दिनेश कार्तिक भले ही अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर सके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी कप्तानी से जरूर सबका दिल जीता है। केकेआर अभी तक पांच मैचों में तीन में जीत हासिल कर चुका है।
पिछले मैच में केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 10 रनों से हराया। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेट अजय जडेजा ने इस मैच के बाद दिनेश कार्तिक की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक ने वह किया, जो सीएसके के कप्तान सालों से आईपीएल में करते आ रहे हैं।
केकेआर ने सीएसके के खिलाफ 167 रन का स्कोर भी डिफेंड कर डाला, कार्तिक की रणनीति थी कि उन्होंने पैट कमिंस को शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी कराई और सुनील नरेन को आखिरी के ओवरों के लिए बचा कर रखा और यह रणनीति टीम के लिए काफी कारगर साबित हुई। उन्होंने कहा, ‘यह मानना पड़ेगा कि दिनेश कार्तिक ने धोनी से मैच छीन लिया।
सनराइजर्स हैदराबाद ने प्वॉइंट टेबल में लगाई लंबी छलांग
धोनी जो पिछले कई सालों से ऐसा विरोधी टीम के साथ करते आ रहे हैं, वह दिनेश कार्तिक ने इस मैच में किया और मैच पर पकड़ बनाए रखी।’ क्रिकबज से बात करते हुए जडेजा ने कहा, ‘पैट कमिंस से 11वां ओवर कराने की उनकी रणनीति से लगा मैच धीमा पड़ रहा है, लेकिन फिर बीच में वह सुनील नरेन को ले आए। नरेन ने महज 3-4 रन दिए और यहां से मैच केकेआर के पक्ष में जाने लगा।’
जडेजा ने कहा कि हमेशा यह माना जाता है कि सीएसके किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है और इसी डर में विरोधी टीम कई बार गलत फैसले ले लेती है। 10 ओवर तक सीएसके ने मैच में पकड़ बनाए रखी थी, लेकिन नरेन ने जैसे ही शेन वॉटसन (50) को आउट किया, मैच का पासा ही पलट गया।
वहीं वीरेंद्र सहवाग ने भी दिनेश कार्तिक की रणनीति की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि दिनेश कार्तिक ने नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 9 से 20 ओवरों के बीच गेंदबाजी के लिए बचाकर रखा था, जो अच्छी रणनीति थी। सीएसके ने पहले 10 ओवर में 90 रन बना लिए थे, तब भी कार्तिक अपनी रणनीति पर कायम रहे।’