नई दिल्ली। सिडनी में हो रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच ने धमाकेदार गेंदबाजी करी। तीसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे सफल गेंदबाजी की। जडेजा ने कुल 4 विकेट हासिल करके ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को चलता किया।
अमेरिका और ब्रिटेन से कोरोना वैक्सीन के आयात पर ईरान ने लगाया प्रतिबंध
बता दें कि रविंद्र जडेजा ने बॉक्सिंग डे टेस्ट सीरीज में गेंद से लेकर बल्ले और क्षेत्ररक्षण तक टीम के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ी साबित हो रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं। सिडनी में हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने एक अच्छे थ्रो मारकर 131 रन पर खेल रहे स्टीव स्मिथ को चलता किया था।
किसानों व सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत विज्ञान भवन में शुरू
जडेजा ने तीसरे टेस्ट मैच अबतक श्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 18 ओवर डाले। इन 18 ओवर्स में जडेजा ने तीन मेडन ओवर भी डालकर सिर्फ 62 रन दिए और 4 विकेट भी चटकाए। जडेजा ने लाबूशाने को 91 रन पर कैच आउट करवाया। इसके बाद मैथ्यू वेड को मात्र 13 रन के स्कोर पर बुमराह के हाथों कैच करवाकर आउट किया। पैट कमिंस को भी जडेजा ने ही आउट किया और शून्य पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। उनका चौथा शिकार नाथन लियोन बने और वो भी शून्य पर ही जडेजा की गेंद पर LBW आउट हुए।