Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को देहारादून से दिल्ली AIIMS किया रेफर

Jagadguru Rambhadracharya

Jagadguru Rambhadracharya

देहारादून। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) को देहरादून से एम्स (AIIMS) दिल्ली ले जाया गया है। सिनर्जी के एमडी कमल गर्ग ने बताया कि स्वामी रामभद्राचार्य बाईपास सर्जरी दिल्ली एम्स में हुई थी। अब उनके हार्ट की वाल्व चेंज की जाएगी। जिसके लिए उन्हें मंगलवार देर शाम को दिल्ली एम्स ले गए थे। उन्हें 17 या 18 फरवरी को वापस सिनर्जी अस्पताल लाया जाएगा।

बता दें कि तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) महाराज की यूपी के हाथरस में कथा सुनाते समय सांस लेने की परेशानी के चलते अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो फरवरी की देर रात आगरा से उनको एयर लिफ्ट कर देहरादून लाया गया। यहां बल्लूपुर स्थित सिनर्जी अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया था।

वहीं, उन्होंने सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। अनावश्यक खबरों पर ध्यान न दें।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य की अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में किए गए भर्ती

कहा, वह अपने शिष्य के यहां देहरादून में विश्राम कर रहे हैं। जल्द ही कथा की गंगा में स्वयं बहने और आपको बहाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान नहीं दें।

Exit mobile version