Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन से शुरू हो रही है भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा, जानें शुभ मुहूर्त

Jagannath Rath Yatra

Jagannath Rath Yatra

सनातन धर्म भगवान जगन्नाथ, भगवान विष्णु के पूर्ण कला अवतार श्रीकृष्ण का ही एक है। प्रत्येक वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023) निकाली जाती है। ओडिशा राज्य के पुरी शहर में स्थित जगन्नाथ मंदिर से हर साल रथ यात्रा उत्सव भी आयोजित किया जाता है।

जगन्नाथ की रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023) यहां पर बहुत ही प्रसिद्ध है। इसके लिए यहां दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं। और इस रथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023) में शामिल हो कर भगवान का दर्शन और पूजन करते है।

भगवान जगन्‍नाथ, अपनी बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ 3 अलौकिक सुंदर रथों में सवार होकर अपनी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर जाते हैं और फिर 7 दिन तक वहीं विश्राम करते हैं।

रथ यात्रा आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष द्वितीया को निकाली जाती है। इस साल यह तिथि 19 जून 2023 को सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर शुरू होगी। इस तिथि का समापन 20 जून को दोपहर 01 बजकर 07 पर होगा।

ऐसे में उदय तिथि को महत्व देते हुए जगन्नाथ यात्रा (Jagannath Rath Yatra 2023) 20 जून 2023 को निकाली जाएगी। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा(Jagannath Rath Yatra 2023) 20 जून 2023 को रात 10 बजकर 04 मिनट पर शुरू होगी जिसका समापन अगले दिन 21 जून 2023 को सुबह 07 बजकर 09 मिनट पर होगा।

Exit mobile version