Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

42728 मतों से विजयी हुए भाजपा प्रत्याशी जगदम्बिका पाल

सिद्धार्थनगर। लोक सभा क्षेत्र डुमरियागंज के मतगणना में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जगदम्बिका पाल ने चौथी बार जीत का परचम लहराया। उन्हें कुल 463303 मत हासिल हुआ और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी इंडी एलायंस से समाज वादी पार्टी के प्रत्याशी भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी ने 420575 मत प्राप्त किया। लोक सभा क्षेत्र डुमरियागंज के चुनाव में 42728 मतों से जगदम्बिका पाल ने विजय हासिल किया। वहीं आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी चौधरी अमर सिंह को 81305 मत मिले, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नदीम मिर्जा को 35936 मिला, पीस पार्टी के प्रत्याशी नौशाद आज़म को 5138 मत मिला, निर्दलीय प्रत्याशी किरन देवी को 3261 मत मिले और नोटा को 9447 मत मिला। जीत के घोसणा के पश्चात जगदम्बिका पाल को प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया। जिसके पश्चात समर्थको ने जीत में गुलाल अबीर उड़ाना शुरू कर दिया एवं मिठाईयां बाटनी शुरू कर दिया। वही जगदम्बिका पाल के समर्थकों ने अपने अपने कस्बों क्षेत्रो में मिठाईयां बांट कर खुशियां मनाना शुरू कर दिया।

Exit mobile version