Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस्तीफे के बाद पहली बार नजर दिखें धनखड़, नए उपराष्ट्रपति के शपथ समारोह में हुए शामिल

Jagdeep Dhankhar attended the swearing-in ceremony of the new Vice President

Jagdeep Dhankhar attended the swearing-in ceremony of the new Vice President

देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। उन्हें राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। इस दौरान इस्तीफा देने के बाद पहली बार पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar ) भी किसी कार्यक्रम में नजर आए। इससे पहले उन्होंने राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी थी।

उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की थी। उन्हें इस चुनाव में 452 वोट मिले थे। इस चुनाव इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। राधाकृष्णन आज देश के 15 वें उपराष्ट्रपति बने हैं।उनका पूरा नाम चंद्रपुरम पोनुसामी राधाकृष्णन है। उन्होंने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली है।

उपराष्ट्रपति बनने से पहले सीपी राधाकृष्णन झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर भी काम कर चुके हैं। सी पी राधाकृष्णन ने एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था। कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) , पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और हामिद अंसारी के पास बैठे नजर आए।

Exit mobile version