Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, नड्डा ने किया नाम का ऐलान

Jagdeep Dhankhar

Jagdeep Dhankhar

नई दिल्ली।  एनडीए (NDA) की ओर जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) उपराष्ट्रपति (Vice President) उम्मीदवार होंगे। उनके नाम का ऐलान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने भाजपा (BJP) की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद किया। पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित संसदीय बोर्ड के अन्य सदस्य शामिल हुए। धनखड़ अभी पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं।

जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar ) के नाम की घोषणा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया,” किसान पुत्र जगदीप धनखड़जी अपनी विनम्रता के लिए जाने जाते हैं। उनका शानदार कानूनी, विधायी करियर है। वह राज्यपाल भी हैं। उन्होंने हमेशा किसानों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की भलाई के लिए काम किया है। खुशी है कि वह हमारे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं।”

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को होगी वोटिंग

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 जुलाई तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र 22 जुलाई तक वापस ले सकेंगे। देश का अगला उपराष्ट्रपति चुनने के लिए 6 अगस्त को वोटिंग होगी।

सपा नेता शिवसागर का हत्यारोपी 17 साल बाद गिरफ्तार, एक लाख रुपये का था इनाम

उपराष्ट्रपति चुनने के लिए 6 अगस्त को दिन में 10 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसी दिन वोटों की गिनती भी हो जाएगी और चुनाव के नतीजे भी आ जाएंगे। अगर सत्ता पक्ष और विपक्षी दल, दोनों ही खेमे उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी एक उम्मीदवार के नाम पर सहमत हो जाते हैं और आम सहमति बन जाती है तो मतदान की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ऐसे में उपराष्ट्रपति का आम सहमति से निर्विरोध निर्वाचन भी हो सकता है। हालांकि, इसके आसार कम ही नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि देश के वर्तमान उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है। वेंकैया नायडू का कार्यकाल पूरा होने से चार दिन पहले ही ये साफ हो जाएगा कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा।

Exit mobile version