अमृतसर। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ( Jagjit Singh Dallewal) का आमरण अनशन तीसवें दिन भी जारी रहा। वहीं उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा है, उसमें लगातार गिरावट आई है। खनौरी मोर्चे पर जारी अनशन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी किया। डॉक्टरों के अनुसार, डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर पहले के सामान्य स्तर 130/95 से घटकर 100/70 हो गया है, जो उनकी स्थिति के लिए काफी चिंताजनक है।
किसान नेताओं ने सरकार से अपील की है कि डल्लेवाल ( Jagjit Singh Dallewal) के कीटोन बॉडी और अन्य सभी मेडिकल टेस्ट सरकारी डॉक्टरों से कराए जाएं, ताकि उनकी स्वास्थ्य स्थिति की वास्तविकता सामने आ सके। नेताओं का कहना है कि डल्लेवाल ने पिछले 30 दिनों से सिर्फ पानी पर निर्भर रहते हुए अनशन किया है, जो उनकी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। किसान नेताओं ने यह भी सुझाव दिया कि टेस्ट की रिपोर्ट को देश के साथ साझा किया जाना चाहिए, ताकि कोई गलतफहमी न हो।
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, 24 दिन से कर रहे है आमरण अनशन
डल्लेवाल ( Jagjit Singh Dallewal) के अनशन के साथ-साथ किसानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। पंजाब में आगामी बंद के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी किसानों के समर्थन में आंदोलन जारी रहेगा।
किसान नेता इस आंदोलन को केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के खिलाफ राजनीतिक और आर्थिक दबाव बनाने के रूप में देख रहे हैं।