Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खूबसूरत तस्वीर साझा कर जाह्नवी बोलीं क्या मैं अब खुद को पेंटर बुला सकती हूँ?

Jahnavi said by sharing a beautiful picture, can I call myself a painter now?

Jahnavi said by sharing a beautiful picture, can I call myself a painter now?

बॉलीवुड की ग्लैमरस गर्ल जाह्नवी कपूर ने अपनी एक्टिंग और डांस मूव्स से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। फिलहाल अभी वे अपने घर में अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर रहीं हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में उनका चेहरा तो नहीं दिख रहा है लेकिन वो स्टूल पर बैठकर एक कैनवास पर पेंटिंग बनाती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उनकी बनी हुई पेंटिंग दिख रही हैं। इस तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ‘क्या मैं अभी खुद को पेंटर कह सकती हूं?’ बता दे जान्हवी की इन तस्वीरों पर उनके फैंस दिल खोल कर अपना प्यार लूटा रहे हैं।

इन तस्वीरों को अब तक इंस्टाग्राम पर डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। साथ ही कई बॉलीवुड कलाकार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वरुण शर्मा ने कमेंट कर लिखा, ‘आप मुझे कौन सी पेंटिंग गिफ्ट कर रही हैं?’ वहीं हीरल भाटिया ने तस्वीरों पर कमेंट कर लिखा, ‘ओएमजी दीदी मेरी पसंदीदा कलरफुल चेहरे वाली महिला की पेंटिंग मुझे मिल सकती है।’

रिलीज से पहले ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ फसी मुसिबतों में

वहीं बात अगर जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही सिद्धार्थ सेन गुप्ता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुड लक जेरी’ में नजर आने वाली हैं। ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, फिल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा वो करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में भी नजर आने वाली हैं।

 

Exit mobile version