बिजनौर में प्रशासन ने जेल में बंद गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर की 20 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति को कुर्क किया है।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के अनुसार शेरकोट थाना क्षेत्र निवासी वकील कुरैशी हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं।
भारत-पाक युद्ध के 50 साल पूरे, PM मोदी दिल्ली से रवाना करेंगे ‘विजय ज्योति यात्रा’
वकील कुरैशी की आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं है और उसने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अवैध रूप से काफी संपत्ति एकत्र की है जिसमें दुकान, मकान, होटल और कृषि भूमि आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रशासन ने कुरैशी की लगभग 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को एडीएम प्रशासन विनोद कुमार गौड और और एएसपी संजय कुमार की मौजूदगी में कुर्क किया।
कई मामलों में आरोपी वकील कुरैशी और उसके साथी इदरीस तथा शमीम जेल मे बंद हैं।