Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब्बास-निखत मिलन मामले में जेल के अधीक्षक और जेलर हिरासत में

Abbas-Nikhat case

Abbas-Nikhat case

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी और निखत (Abbas-Nikhat Case) की मुलाकात के मामले में चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को हिरासत में लिया गया है।

बता दें कि दो दिन पहले ही मामले में डिप्टी जेलर और मुलाकात प्रभारी चंद्रकला को गिरफ्तार कर लिया गया है। चंद्रकला को लखनऊ के आशियाना कॉलोनी में उनके घर से अरेस्ट किया गया है। 10 फरवरी को दोपहर करीब 12 बजे जिला जेल रगौली में यह मुलाकात हुई थी। इस दौरान चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला और डीएम अभिषेक आनंद ने जेल आकस्मिक चेकिंग शुरू कर दी थी।

इस दौरान उन्हें पता चला कि जेल में बंद अपराधी अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत बानो (Abbas-Nikhat Case) और उनके सहयोगी जेल में कुछ अधिकारी व कर्मचारियों की मदद से अवैध गतिविधियां चला रहे हैं। इसके बाद कर्वी कोतवाली में उनके खिलाफ केस दर्ज निकहत बानो और उसके सहयोगी ड्राइवर नियाज को अरेस्ट कर लिया गया था। हालांकि पूछताछ के बाद मुख्य सहयोगी फराज खान और नवनीत सचान को अरेस्ट कर लिया गया है।

मालूम हो कि ईडी ने अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था। 18 नवंबर 2022 को प्रयागराज के सेंटर जेल से अब्बास अंसारी को हाई सिक्योरिटी जेल चित्रकूट की रगौली जेल भेज दिया गया था।

ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली दवा आपूर्ति करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

गौरतलब है कि विधायक अब्बास अंसारी यूपी की चित्रकूट जेल में बंद है। पत्नी निकहत अंसारी चोरी छुपे हर दिन जेल जाती थी। वहां वो तीन से चार घंटे अपने पति के साथ बिताती थी। इस दौरान अब्बास मोबाइल फोन से मुकदमे से जुड़े गवाहों और अधिकारियों को धमकाता था। इस बात का खुलासा हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने पर एक जेलकर्मी ने ही किया है। इस बात का जिक्र एफआईआर में भी है।

Exit mobile version