चित्रकूट जिला कारगार में हुई घटना के बाद शासन ने जेल अधीक्षक और कारापाल को निलंबित कर दिया है। उनकी जगह पर नये अधिकारियों की तैनाती कर दी है। इसके अलावा दो डीआईजी जेल को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने चित्रकूट के जेल अधीक्षक और कारापाल को निलंबित करने के बाद उनकी जगह दो नये अफसरों को तैनात किया गया है।
कासगंज के जिला कारागार के अधीक्षक अशोक कुमार सागर को चित्रकूट और सीपी त्रिपाठी को जिला कारागार अयोध्या के कारापाल से हटाकर जिला कारागार चित्रकूट भेजा गया है।
मलेरकोटला को नया जिला बनाने पर CM योगी का कैप्टन पर हमला, बोले- संविधान के विपरीत
इनके अलावा उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्रिपाठी को जेल कारागार मुख्यालय लखनऊ से प्रयागराज और अयोध्या प्ररिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, मथुरा के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार मैत्रेय को पदोन्नत करते हुए डीआईजी जेल कारागार लखनऊ का अतिरिक्त कार्यभार मिला है।