नव गठित राजनीतिक पार्टी राइजर दल के टिकट शिवसागर विधानसभा से चुनाव जीतने वाले लंबे समय से जेल में बंद अखिल गोगोई शुक्रवार को असम विधानसभा में शपथ ग्रहण करने के लिए पहुंचे। अखिल को प्रशासन ने गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल (जीएमसीएच) से सिटी बस के जरिए विधानसभा में पहुंचाया। गोगोई लंबे समय से देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद हैं।
उल्लेखनीय है कि असम विधानसभा चुनाव में भाजपा लगातार दूसरी बार सत्ता में पहुंची है। नयी सरकार का तीन दिवसीय सत्र शुक्रवार को विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के साथ आरंभ हुआ।
विधानसभा में पहुंचने के बाद मीडिया को देखते ही अखिल गोगोई ने कहा कि मेरी आवाज को रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं। गोगोई ने कहा, मेरी आवाज को कोई नहीं रोक सकता, मैं शिवसागर के लोगों के विकास के हित में काम करता रहूंगा।
सुंदरलाल बहुगुणा पंचतत्व में विलीन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
उन्होंने शिवसागर के लोगों के प्रति आभार भी व्यक्त किया और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) आंदोलन के पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी। हालांकि, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अखिल गोगोई को मीडिया से दूर रखा।
इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए अखिल गोगोई ने कहा कि मुझे मारा जा सकता है, लेकिन मेरी आवाज को कोई नहीं रोक सकता। विधानसभा में गोगोई ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है बावजूद आज काला दिन है।
यौन शोषण मामले में राम रहीम को इतने घंटे की मिली पैरोल
अखिल ने आरोप लगाया कि चोर-डकैत की तरह पूरी सड़क पर घसीट कर लाया गया है। विधायक गोगोई ने एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह के व्यवहार को लेकर सवाल किया कि लोकतंत्र के नाम पर यह क्या हो रहा है।