नई दिल्ली। कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर GST नीति को लेकर हमला बोला है। सिंघापुर की डोनट्स चेन पर 100 करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस के बाद, कांग्रेस ने इसे GSTitis का एक और उदाहरण बताया है। पार्टी का कहना है कि यह आसान व्यापार के दावे करने वालों की हकीकत है। कांग्रेस ने पहले भी पॉपकॉर्न पर अलग-अलग GST दरों को लेकर सरकार की आलोचना की थी।
कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एक्स पर एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा कि पॉपकॉर्न के बाद अब डोनट्स पर भी GST का असर पड़ रहा है। Mad Over Donuts को ₹100 करोड़ का टैक्स नोटिस का सामना करना पड़ रहा है, डोनट्स के लिए मशहूर इस ब्रांड को अपने व्यवसाय का गलत वर्गीकरण करने और डोनट्स पर 5% GST (इसे रेस्टोरेंट सर्विस सेवा बताकर) चुकाने का आरोप है, जबकि बेकरी उत्पादों पर 18% टैक्स लागू होता है। यह मामला अब बॉम्बे हाई कोर्ट में पहुंच चुका है।
उन्होंने आगे लिखा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की हकीकत यही है। इसी वजह से GST 2.0 की जरूरत और भी ज्यादा हो गई है।
पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस ने कहा था कि जीएसटी के तहत पॉपकॉर्न के लिए तीन अलग-अलग टैक्स स्लैब की बेतुकी व्यवस्था केवल सिस्टम की बढ़ती जटिलता को उजागर करती है और पूछा कि क्या मोदी सरकार जीएसटी 2.0 लागू करने के लिए पूर्ण बदलाव शुरू करने का साहस दिखाएगी?