श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों (Terrorists) और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) आतंकी संगठन का एक दहशतगर्द मार गिराया गया है। कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मारे गए आंतकी की पहचान कामरान भाई उर्फ हनीस के रूप में हुई है, जो कुलगाम-शोपियां इलाके में काफी एक्टिव था।
जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ शोपियां के कापरेन इलाके में शुरू हुई थी। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में जैश का आतंकी मारा गया। पुलिस ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है, क्योंकि अन्य आतंकियों की मौजूदगी की भी आशंका है।
जम्मू में इससे पहले 9 नवंबर को जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के तीन संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था और इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था। पुलिस ने जानकारी दी थी कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है।
सीवर टैंक की सफाई के दौरान, हादसा, जहरीली गैस से 3 मजदूरों की मौत
जम्मू के नरवाल इलाके में एक तेल टैंकर से तीन एके राइफल, एक पिस्तौल और छह ग्रेनेड सहित हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि मॉड्यूल को सीमा पार से एक पाकिस्तानी आका द्वारा भेजे गए हथियारों को कश्मीर ले जाने का काम सौंपा गया था।