Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विदेश मंत्री के काफिले में शामिल हुई बुलेटप्रूफ गाड़ी, ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

jaishankar

jaishankar

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर (Jaishankar) की सुरक्षा में इजाफा किया गया है। जयशंकर के काफिले में एक बुलेटप्रूफ गाड़ी को शामिल किया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर में विदेश मंत्री की अहम भूमिका रही। भारत और पाक के बीच तनाव चरम पर था उस समय जयशंकर लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग कर रहे थे। मौजूदा हालात को देखते हुए केंद्र सरकार ने एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है।

बुलेटप्रूफ कार में क्या-क्या होगा खास

जयशंकर (Jaishankar) को मिलने वाली बुलेटप्रूफ कार सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम है। इस गाड़ी में कांच काफी ज्यादा मोटा होता है और लैमिनेटेड भी होते हैं। इस कांंच से गोली अंदर नहीं जा सकती। इसके अलावा, यदि गाड़ी का टायर पंक्चर हो जाता है तो यह 50 से ज्यादा किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इसको सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है।

आवास और कार्यालय के बाहर बढ़ाए सुरक्षकर्मी

सूत्रों के अनुसार, जयशंकर (Jaishankar) के मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से खतरे का आकलन करने का आग्रह किया है। जिन उपायों पर विचार किया जा रहा है, उनमें केंद्रीय मंत्री के आवास और कार्यालय के बाहर सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाना, उनके लिए एस्कॉर्ट कार और नया कॉल साइन लगाना शामिल है।

मानसून ने समय से पहले भारत में ली एंट्री, इन राज्यों में होगी तेज बारिश

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, उनके पास सीआरपीएफ की जेड श्रेणी की सुरक्षा है। इसमें मोबाइल सुरक्षा के लिए छह बंदूकधारी और आवास की सुरक्षा के लिए 10 अन्य बंदूकधारी होते हैं। इससे पहले, जेड प्लस सुरक्षा थी, जिसमें मोबाइल सुरक्षा के लिए 10 सुरक्षाकर्मी और आवास की सुरक्षा के लिए 10 अन्य सुरक्षाकर्मी होते थे।

Exit mobile version