Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जाको राखे साइयां, मार सके न कोय, हाथी के बच्चे के लिए देवदूत बनकर आए वन्य अधिकारी

elephant stuck in pit

वायरल वीडियो

लाइफस्टाइल डेस्क। जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। यह कहावत उस समय चरितार्थ साबित होती है। जब विपदा की घड़ी में किसी को कोई मदद मिलती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वन्य अधिकारी हाथी के बच्चे की जान बचा रहे हैं जो एक गड्डे में गिर गया है। इस मिशन में वन्य अधिकारी सफल होते हैं।

https://twitter.com/Manojexpress/status/1308329969630679041?s=20

इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि वन्य अधिकारी की एक टीम हाथी के छोटे बच्चे को एक गड्डे से निकाल रही है। इससे पहले हाथी का बच्चा जंगल में विचरण के समय गड्ढे में गिर जाता है। गढ्ढा दलदली होने की वजह से वह निकल नहीं पाता है। हाथी के बच्चे ने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन वह गढ्ढे से निकलने में कामयाब नहीं हो पाया।

इसी बीच वन्य अधिकारी को इसकी खबर मिली। तभी वन्य अधिकारी की टीम ने आनन-फानन में हाथी के बच्चे को गड्ढे से निकाला। हालांकि, दलदली कीचड़ के चलते वन्य अधिकारी को बहुत मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद हाथी का बच्चा गढ्ढे से निकल पाया। इस दौरान हाथी के बच्चे ने भी वन्य अधिकारी को पूरा सहयोग दिया।

Exit mobile version