Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जल शक्ति मंत्री ने मुख्यमंत्री पुष्कर से की भेंट, विकास कार्यों पर की चर्चा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में केन्द्रीय राज्य मंत्री जलशक्ति प्रहलाद पटेल ने भेंट की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से चल रहे विभिन्न कार्यों पर चर्चा की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के हर घर नल और हर घर जल का लक्ष्य जल्द पूर्ण किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र एक रुपये और शहरी गरीबों को 100 रुपये में पानी का कनेक्शन दिया जा रहा है।

केन्द्रीय राज्य मंत्री जलशक्ति पटेल ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय की ओर से राज्य को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। जो प्रकरण अभी प्रक्रिया में हैं, उनमें तेजी लाई जाएगी।

एस. जयशंकर करेंगे किर्गिज़स्तान-कज़ाकिस्तान और आर्मेनिया का दौरा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सचिवालय में छत्तीसगढ़ के विधायक विनय भगत ने शिष्टाचार मुलाकात की।

Exit mobile version