‘बिग बॉस ओटीटी’ आज रात 8 बजे से वूट ऐप पर दिखाया जाएगा. आज सुबह से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर बज बना हुआ है. फैंस की खुशी फुले नहीं समा रही है. करण जौहर इस शो को होस्ट कर रहे हैं. उन्होंने शो के प्रोमो में ही बता दिया था कि इस बार बिग बॉस में हॉटनेस का तड़का लगने वाला है, और इसकी पहली झलक भी हमें देखने को मिल रही है. बिग बॉस के प्रीमियम नाइट पर खूबसूरत एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने डांस से शो में ग्लैमर का तड़का लगाती दिखेंगी.
आज रात 8 बजे से शुरू हो रहे ‘बिग बॉस ओटीटी’ में मलाइका अरोड़ा अपने ग्लैमरस अदाओं से सेट का तापमान पढ़ाती हुई दिखेंगी. आज रात वह परम सुंदरी गाने पर डांस करते हुए नजर आएंगी. इस दैरान मलाइका काफी हॉट और खूबसूरत दिख रही हैं. व्हाइट कलर की साड़ी और बैकलेस ब्लाउज में मलाइका कहर ढा रही हैं. उनकी अदाएं देख सब उनके कायल हो रहे हैं. शो के शुरुआत में ही मल्ला ने ये तो तय कर दिया की इस बार शो में ग्लैमर खूब देखने को मिलने वाला है.
अक्षय कुमार ने कपिल शर्मा के छूए पैर, जानें इसके पीछे की वजह
आप को बता दें कि, कुछ देर पहले ही करण जौहर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह घर का कोना-कोना दिखा रहे है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण जौहर अपने ऑल टाइम फेवरेट सॉन्ग ‘कभी खुशी कभी गम’ के टाइटल ट्रैक के साथ घर में एंट्री लेते हुए नजर आते हैं. वीडियो में होस्ट कहते हैं कि, इस घर का नियम कभी खुशी कभी मग, आया हूं मैं करण हम और आप मिलकर करेंगे फन.
बता दें, इससे पहले सोशल मीडिया पर बिग बॉस ओटीटी के कई वीडियो नजर आ चुके हैं. लेकिन फैंस इस बार बिग बॉस का घर देखने के लिए एक्साइटेड हैं. हाल ही में आए इस वीडियो में करण ने घर का कोना-कोना दिखाया है. इस बार नए घर का डिजाइन काफी कूल नजर आ रहा है और इस बार का सिटिंग अरेंजमेंट और फर्नीचर भी काफी डैशिंग नजर आ रहा है. घर का किचन, डायनिंग एरिया, गर्डन एरिया सब कुछ काफी कलरफुल दिख रहा है.