Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अब लाइव सुन सकेंगे अजान, जामा मस्जिद ने लॉंच किया AI Islaah ऐप

AI Islaah App

AI Islaah App

मुंबई। बॉम्बे ट्रस्ट की जामा मस्जिद ने मोबाइल ऐप (Mobile App) लॉन्च किया है। ये ऐप यूजर्स को नमाज के वक्त की जानकारी देगा। लाउडस्पीकर विवाद के बाद मस्जिद ने यह कदम उठाया है।

इस ऐप का नाम Al Islaah (AI Islaah App) है, जो ना सिर्फ यूजर्स को नमाज (Namaaz) के वक्त की जानकारी देगा। बल्कि इस पर आप मस्जिद से प्रार्थना की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकेंगे।

टस्ट्र का कहना है कि इससे पहले भी ऐसे ऐप्स मौजूद थे, लेकिन उन पर रिकॉर्डेड अजान प्ले होती थी। जामा मस्जिद के नए ऐप Al Islaah में यूजर्स को लाइव अजान प्ले करने का मौका मिलेगा।

ट्रस्ट का कहना है कि नमाज के लिए लोगों को बुलाना धर्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए वह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सके।

मस्जिद ट्रस्ट के चेयरमैन Shuaib Khatib ने बताया, ‘सुप्रीम कोर्ट की लाउडस्पीकर गाइडलाइन्स सिर्फ अजान के लिए नहीं है, बल्कि सभी के लिए है। मगर एक पार्टी द्वारा राजनीतिक फायदे के लिए मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है। उस कॉन्ट्रोवर्सी के बाद हमने एक बैठक की और इसके विकल्पों को तलाशना शुरू किया।’

5 वक्त की नमाज अदा करने के होते है गज़ब के फायदे, जानें जरूर

उन्होंने बताया, ‘पहले हमने एक रेडियो फ्रीक्वेंसी लेने का सोचा, लेकिन उसके लिए बहुत सी परमिशन की जरूरत थी। इसलिए हमने एक ऐप डेवलप किया। इस ऐप पर सुबह की नमाज सुन सकते हैं, जो लाउडस्पीकर पर अलाउ नहीं है। महाराष्ट्र कॉलेज के छात्रों ने इस ऐप को विकसित करने में मदद की है।’

मिलेंगे कई फीचर्स

इस ऐप पर यूजर्स को कई सारे दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे। इस पर एक पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम है, जिसकी मदद से मस्जिद अथॉरिटी लोगों को कोई जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा ऐप यूजर्स कम्युनिटी लीडर्स को अपने सवाल भी भेज सकेंगे। इसका इस्तेमाल जुमे की नमाज के लिए भी किया जा सकेगा। ऐप को iOS और एंड्रॉयड दोनों ही वर्जन पर इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

Exit mobile version