नई दिल्ली| टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाला पहला तेज गेंदबाज बनने के बाद इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन की नजरें अब अगले साल होने वाली एशेज सीरीज पर लगी हैं और उन्होंने कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया में खेलने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेंगे। एंडरसन ने 2003 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और वो अभी तक 156 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
राजकीय इन्जीनियरिंग कॉलेज अंबेडकर नगर में रजिस्टार समेत चार कोरोना पॉजिटिव मिले
उन्होंने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली टीम में शामिल होने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करूंगा। मेरी विकेटों की भूख अब भी पहले की तरह बनी हुई है। मुझे अब भी मैच खेलना पसंद है, इसलिए मैं अपने खेल में सुधार करने की कोशिश करता रहूंगा और फिट बने रहूंगा।’
KXIP टीम ने 6 दिन का आइसोलेशन पूरा करने के बाद शुरू की ट्रेनिंग
एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच के आखिरी दिन विरोधी टीम के कप्तान अजहर अली को आउट करके अपना 600वां विकेट लिया था। उनसे पहले इस मुकाम पर केवल तीन स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वार्न (708) और अनिल कुंबले (619) ही पहुंचे हैं। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अपनी एथलेटिक बॉडी और कड़ी मेहनत के कारण उन्हें अपना करियर इतना लंबा खींचने में मदद मिली।