नई दिल्ली| जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिला के लिए शनिवार से प्रवेश परीक्षा शुरू कर दी है। इसके तहत शनिवार को जामिया परिसर में बने परीक्षा केंद्रों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दो पालियों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया।
जामिया ने स्नातकोत्तर, स्नातक और डिप्लोमा के 126 पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए शनिवार से प्रवेश परीक्षा शुरू की है। प्रवेश परीक्षा कुल 7 हजार सीटों में दाखिला के लिए शुरू की गई है। इस बार इन हजार सीटों के लिए एक लाख 66 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके तहत एक सीट पर दाखिला के लिए 25 से अधिक अभ्यर्थी दाखिला दौड़ में हैं।
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा- दीवाली से पहले नहीं खोले जाएंगे स्कूल
जामिया के मुताबिक परीक्षा के आयोजन में कोरोना से बचाव के लिए प्रभावी उपाए बनाए गए हैं। जिसके तहत परीक्षा से एक दिन पहले परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज किया गया था। वहीं परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को खुद की पानी की बोतल और पाकेट साइज सैनिटाइजर ले जाने की छूट दी गई थी।
इस दौरान फेस मॉस्क के साथ ही शरीर के तापमान की जांच की गई। इनके शरीर का तापमान 99.4 डिग्री फॉरेनहाइट से अधिक था, उन्हें परीक्षा के लिए अलग कक्षा में बैठाया गया।