Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सड़क हादसे में युवक की मौत पर लगाया जाम, मौके पर गई पुलिस पर पथराव, छ्ह घायल

stone pelting on police team

stone pelting on police team

उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के जसवंतनगर इलाके में सड़क हादसे में युवक की मृत्यु के बाद ग्रामीणें ने आगरा-इटावा हाईवे जाम कर दिया और उसे खुलवाने के लिए गये पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया,जिससे छह पुलिसकर्मी घायल हो गये।

जसवंतनगर के पुलिस उपाधीक्षक मस्सा सिंह ने बताया कि जसवंतनगर क्षेत्र के नगला बेनीसाल निवासी 35 वर्षीय सत्य प्रकाश प्राइवेट नौकरी करता था। वह इन दिनों अपने पैतृक गांव आया हुआ था। शाम करीब छह बजे वह बाइक पर किसी काम से मलाजनी चौराहा गया था। उसी दौरान हाईवे पर इटावा की ओर जा रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे सत्यप्रकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की कतार लग गई।

मात्र 10 घंटों में जौनपुर से लापता तीन छात्राओं को नोएडा से किया बरामद

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को जाम खुलवाने के लिए समझने का प्रयास कर शव कब्जे में लेने की कोशिश की तो, ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया। इससे जसवंतनगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक भानु प्रताप सिंह और मो. कासिफ, हनीफ व कस्बा प्रभारी राजेंद्र सिंह के अलावा कांस्टेबल नीरज पत्थर लगने से घायल हो गये।

स्थिति काबू करने के लिए ने बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ दिया। पुलिस द्वारा किए गये हल्के लाठी चार्ज में कई ग्रामीण भी चोटिल हुए हैं। पुलिस ने पथराव करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

Exit mobile version