फरीदकोट। उत्तर रेलवे ने जम्मूतवी- दिल्ली जंक्शन- अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा 11 दिसम्बर से व अजमेर- दिल्ली जंक्शन- जम्मूतवी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 12 दिसम्बर से बहाल करने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर चिंतित : जगदीप धनखड़
रेलवे ने डिब्रूगढ़- अमृतसर साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन का टमिर्नल स्टेशन डिब्रूगढ़ के स्थान पर न्यू तिनसुकिया कर दिया गया है। रेलवे ने ट्रेनों के चलने के समय में भी बदलाव किया है। नयी समय सारिणी के अनुसार न्यू तिनसुकिया- अमृतसर साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 15 दिसम्बर से प्रत्येक मंगलवार को 09.00 बजे रवाना होगी और अमृतसर- न्यू तिनसुकिया साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन 18 दिसम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को अमृतसर में 15.40 बजे प्रस्थान करेगी।