Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर: डीडीसी चुनाव में 43 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 23.67 फीसदी मतदान

डीडीसी चुनाव ddc election

डीडीसी चुनाव

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के दूसरे चरण के लिए मंगलवार को 43 सीटों पर मतदान जारी है। जिला विकास परिषद चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 23.67 फीसदी मतदान हो गया है।  इस चरण में 25 सीटें कश्मीर और 18 जम्मू में हैं। 321 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 196 कश्मीर से और 125 जम्मू में हैं। कश्मीर संभाग के सभी मतदान केंद्र संवेदनशील हैं।

सुबह 9 बजे तक 6.61 मतदान हुआ। कश्मीर घाटी में 3.23 प्रतिशत मतदान हुआ, 10.36 प्रतिशत मतदाताओं ने जम्मू डिवीजन में सुबह 9 बजे तक अपने मतपत्र डाल दिए चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने ये आंकड़े जारी किए हैं।

छत्तीसगढ़ : बारूदी सुरंग में विस्फोट कर नक्सलियों ने एक वाहन को उड़ा दिया, दो ग्रामीण घायल

कश्मीर संभाग के सभी मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य के चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने सोमवार को यहां मीडिया से बात करते हुए सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह मास्क लगाकर ही वोट डालने के लिए आएं। सभी मतदान केंद्रों पर दस-दस लीटर सैनिटाइजर का इंतजाम है।

बाप ने अपनी ही बेटी पर लगाया देशद्रोह का आरोप, पढ़िए रिपोर्ट

शर्मा ने दोहराया कि किसी भी उम्मीदवार को चुनवा-प्रचार से मना नहीं किया गया है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर का पूर्व मुख्य मंत्री हो के नाते घर से बाहर निकलते समय सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन करने की जरूरत है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था है आशा है कि लोग बिना किसी डर के बड़ी संख्या में वोट डालने के लिए घर से बाहर निकलेंगे।

Exit mobile version