Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : 7वें चरण में 31 सीटों पर 11 बजे तक 28.24 फीसदी वोटिंग

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव Jammu and Kashmir DDC election

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड के बीच बुधवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के सातवें चरण में 31 सीटों पर मतदान जारी है। इसमें कश्मीर संभाग में 13 और जम्मू संभाग में 18 सीटों पर 687115 मतदाता 298 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। मैदान में 72 महिला प्रत्याशी भी हैं। जम्मू व कश्मीर संभाग में मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। 11 बजे तक 28.24 फीसदी मतदान हुआ है।

जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के मतदान के दौरान कठुआ के नगरी ब्लॉक के एयरवन में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है।

आईआरसीटीसी ने ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें टूर पैकेज

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सातवें चरण के लिए मतदान जारी है।

राज्य चुनाव आयुक्त केके शर्मा ने बताया कि डीडीसी चुनाव के लिए कश्मीर संभाग की 13 सीटों पर 148 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, इसमें 34 महिला प्रत्याशी हैं। इसी तरह जम्मू संभाग की 18 सीटों के लिए 150 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 38 महिला प्रत्याशी हैं।

31 सीटों के लिए 687115 मतदाता (359187 पुरुष और 327928 महिला) मतदाता मतदान करेंगे। मतदान के लिए जम्मू-कश्मीर में 1852 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें जम्मू संभाग में 784 और कश्मीर संभाग में 1068 मतदान केंद्र हैं।

Exit mobile version