Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी बोले-पाक के इशारे पर आतंकवादी कर रहे है लक्षित हत्या

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी Jammu and Kashmir DGP

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने बुधवार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि आईएसआई के निर्देश पर आतंकवादी प्रदेश में नागरिकों की लक्षित हत्या और सुरक्षा बलों पर हमलों को अंजाम दे रहे हैं।

श्री सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि अब पाकिस्तान ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) के आतंकवादियों का इस्तेमाल उन नागरिकों को निशाना बनाने , पत्रकारों और अन्य लोगों को धमकाने के लिए कर रहा है। जो जम्मू-कश्मीर को समृद्ध बनाना चाहते हैं।

बिग बॉस 14 की जैस्मीन भसीन ने बॉलीवुड में मिलने वाले मौके पर कहीं ये बात

श्री सिंह निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) मोहम्मद अल्ताफ हुसैन को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि टीआरएफ पाकिस्तान का एक आतंकवादी संगठन है। उन्होंने कहा कि यह संगठन पत्रकारों और उन सभी लोगों के लिए गंभीर खतरा है जो जम्मू-कश्मीर में विकास गतिविधियों और शांति से जुड़े हैं।

Exit mobile version