Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर

सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को किया ढेर

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इस ऑपरेशन में एक पुलिसकर्मी एएसआई बाबू राम भी शहीद हो गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों के ‘नाका’ दल पर आतंकियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हुई।

 मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकी मारे गए

सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गये है। जम्मू-कश्मीर प्रदेश पुलिस का एक सहायक उप निरीक्षक शहीद हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पंथा चौक पर पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त नाके पर आतंकवादियों ने शनिवार रात गोलीबारी की।

आईपीएल 2020 में अनअकेडमी बना ऑफिशियल पार्टनर

सुरक्षा बलों ने दिया माकूल जवाब

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल ने इलाके को घेर लिया और वहां तलाश अभियान चलाया है। अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने दोबारा गोलीबारी की, जिसका सुरक्षा बलों ने माकूल जवाब दिया जिसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गयी।

उन्होंने बताया कि इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया था और आज सुबह गोलीबारी दोबारा शुरू हुयी। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश पुलिस के एक सहायक उप निरीक्षक बाबू राम इस अभियान में शहीद हो गये । उन्होंने बताया कि अभियान जारी है ।

Exit mobile version