Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू कश्मीर : त्राल में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

 

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में कामयाबी पाई है। सुरक्षाबलों ने मौके से हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

खुफिया एजेंसी को अवंतीपोरा के त्राल इलाके के मचामा में आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी। यह सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया।

पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे को गोवा की अदालत ने दी जमानत

आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराने में सफलता हासिल की है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस और सेना की 42 आरआर की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चला रखा है।

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि मौके से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। अभी भी आतंकियों की तलाश जारी है।

Exit mobile version