Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर: बारामुला में सुरक्षाबलों एक आतंकी को किया ढेर, सेना का एक अधिकारी घायल

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ में सेना का एक अधिकारी घायल हो गया है। घायल अधिकारी को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मायावती का योगी पर बड़ा हमला, बोलीं- यूपी में दलित, मुस्लिम, ब्राम्हणों का उत्पीड़न चरम पर

सुरक्षाबलों को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के पट्टन के यादीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना की 29-आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स), एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की।

आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई। मारे गए आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है।

चीनी रक्षा मंत्री से मिल सकते हैं राजनाथ सिंह, मॉस्को में हैं दोनों रक्षा मंत्री

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल वाले इलाके के नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। गोलाबारी जारी है। इस ऑपरेशन के दौरान एक अधिकारी घायल हो गया था जिनकी हालत अब स्थिर है। उधर, सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की ओर से ऑपरेशन जारी है।

 

Exit mobile version