श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के सामबोरा इलाके में रविवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। यह जानकारी कश्मीर जोन के पुलिस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में दी गई है। कहा गया है कि आतंकी की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है।
#UPDATE | An unidentified terrorist killed in an encounter with security forces at Samboora, Awantipora: Jammu and Kashmir Police https://t.co/ZzIFosqOK0
— ANI (@ANI) September 27, 2020
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, दक्षिण कश्मीर स्थित इस जिले के अवंतीपुरा इलाके के सम्बूरा में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया एवं वहां तलाशी अभियान चलाया है। उन्होंने बताया कि बल इलाके में तलाश अभियान चला ही रहा था, कि इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर गोली चला दी। उन्होंने बताया कि, सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है, और दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है।
मूंग सीमा चौकी के पास दिखी संदिग्ध गतिविधियां
बीएसफ के अधिकारी ने बताया कि मंगू चक सीमा चौकी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी सीमा चौकी पीर बंकर के पास तीन-चार संदिग्ध लोगों की गतिविधियां देखीं। जो अंधेरे का फायदा उठाकर सीमा के इस ओर आने की कोशिश कर रहे थे। इस पर बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी की है। अधिकारियों ने बताया कि इसके जवाब में पाकिस्तानी रेंजर्स ने गोलीबारी की और छोटे हथियारों से यह गोलीबारी करीब आधे घंटे तक जारी रही।