Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा से अल-बदेर के दो आतंकी गिरफ्तार , ये चीजें हुई बरामद

अल-बदेर के दो आतंकी गिरफ्तार

अल-बदेर के दो आतंकी गिरफ्तार

 

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अल बदेर संगठन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें आतंकियों के बारे में विशेष इनपुट मिला था।

कंगना रनौत बोलीं- जया बच्चन जी आपका बेटा फांसी पर लटका होता, तब भी यही कहतीं?

इसी के आधार पर अवंतीपोरा पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त कार्रवाई की। जिसके बादस्कूटी पर सवार होकर शोपियां से ख्रीऊ जाते समय रास्ते में ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पुलिसकर्मी ने उनकी पहचान अवंतीपोरा के गाडीखाल निवासी रईस-उल-हसन और डडसारा निवासी मुस्ताक अहमद मीर के रूप में की है।

महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार पर दर्ज होगा हत्या का मुकदमा, नोटिस जारी

उनके कब्जे से अल बदेर संगठन से संबंधित कई सामग्रियां बरामद की गईं हैं। पुलिस को उनके पास से छह लाख रुपये भी मिले हैं, जिनका उपयोग अल-बदेर संगठन के आतंकवादियों के वित्तपोषण के लिए किया जाना था। जिस स्कूटी पर सवार होकर दोनों जा रहे थे, उसे भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। ख्रीऊ पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version