Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू-कश्मीर में कभी नहीं हो सकती अनुच्छेद-370 की फिर से बहाली: शाहनवाज

shahnawaz hussain- file photo

shahnawaz hussain- file photo

जम्मू। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की कभी भी बहाली नहीं हो सकती। जम्मू-कश्मीर के लोग विकास चाहते हैं और ये उनका अधिकार है। पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन को गुपकार गैंग करार देते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं।

जिला विकास परिषद के चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए कश्मीर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने शुक्रवार श्रीनगर में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात काफी बदल चुके हैं।हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के मुद्दों को लेकर गंभीर हैं। जम्मू-कश्मीर में विकास का नया अध्याय शुरू हुआ है। कोरोना के कारण कई प्रोजेक्ट शुरू नहीं हो पाए थे लेकिन अब वे जल्द शुरू हो रहे है।

Jammu Tavi- Ahamedabad Express में आतंकी होने की सूचना, सर्च ऑपरेशन जारी

अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पहली बार कश्मीर पहुंचे हुसैन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में देश के अन्य भागों की तरह विकास को तेज गति मिलेगी और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है। भाजपा वंशवाद शासन के खिलाफ है। कुछ परिवारों ने कश्मीर में सत्ता पर कब्जा बनाए रखा और आम लोगों को आगे नहीं आने दिया।

पिछले साल पांच अगस्त को लिए गए फैसले को गुपकार गैंग ने भी मान लिया है क्योंकि वे अब जिला विकास परिषद के चुनाव में भाग ले रहे हैं। फारूक अब्दुल्ला हमेशा ही दिल्ली और श्रीनगर में अलग-अलग भाषा बोलते रहे हैं। अब ये एलायंस अनुच्छेद 370 को वापस लाने के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रहा है। अनुच्छेद 370 कभी वापस नहीं आ सकता। जो चीज मर जाती है, वो कभी जिंदा नहीं होती। फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के सपने कभी सच नहीं होंगे। ये वहीं नेता हैं, जो कहते रहे हैं कि अनुच्छेद 370 कभी बहाल नहीं होगा।

Exit mobile version