Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईपीएल को बीच में ही छोड़ चुके खिलाडी ‘जम्पा’ ने कहा बायो-बबल सबसे असुरक्षित है

Jampa, who left IPL in the middle, said that bio-bubble is most vulnerable

Jampa, who left IPL in the middle, said that bio-bubble is most vulnerable

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। जिसमें आस्ट्रेलिया के कुछ खिलाडियों ने सीजन को बीच से ही छोड़ने का फैसला किया। जिसमें से एक नाम ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जम्पा का भी है। लेकिन सीजन छोड्थे हुए उन्होंने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2021 के लिए बनाया गया बायो-बबल सबसे असुरक्षित है, जोकि उन्होंने भारत में भारत में कोविड-19 के दौरान देखा है।

Ipl 2021 की अंकतालिका पर राज कर रहें हैं भारतीय बल्लेबाज

एडम जम्पा केन रिचर्डसन आईपीएल के 14वें सीजन को बीच में ही छोड़कर व्यक्तिगत कारणों से घर लौट गए हैं। दोनों खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम का हिस्सा थे। एडम जम्पा ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि हम कुछ बुलबुले में रहे हैं मुझे लगता है कि यह शायद सबसे असुरक्षित है। एडम जैम्पा ने कहा कि टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाना चाहिए था, जैसा कि पिछली बार हुआ था।

केकेआर के तेज गेंदबाज शिवम मावी की बात पर भावुक हुए डेल स्टेन

एडम जम्पा ने कहा कि टूर्नामेंट भारत में खेला जा रहा है, इस वजह से ज्यादा डर लग रहा है। हमें यहां हमेशा हाइजीन अधिक सुरक्षा बरतने को कहा जाता है। मुझे यही सबसे अजीब लगता है। मुझे लगता है कि भारत का बायो बबल सबसे असुरक्षित है। उन्होंने आगे कहा कि छह महीने पहले दुबई में जो आईपीएल हुआ था, उसमें ऐसा नहीं था। मुझे लगता है कि वह काफी अधिक सुरक्षित था। निजी तौर पर मेरी राय है कि इस बार भी आईपीएल को वहीं करवाया जाना चाहिए था, लेकिन इसमें कई बार राजनीति वगैरह शामिल होती है।

 

Exit mobile version