पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को होने में अब चंद घंटे ही शेष बचे हैं लेकिन इस दौरान मुंगेर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे जन सुराज (Jan Suraj Party) के प्रत्याशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया है और बीजेपी में शामिल हो गए हैं। जन सुराज के इस प्रत्याशी के द्वारा भाजपा को समर्थन दिए जाने की घोषणा के बाद से इस सीट पर अब चुनावी लड़ाई और दिलचस्प हो गई है।
जन सुराज (Jan Suraj Party) ने संजय सिंह को मुंगेर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन संजय सिंह ने भाजपा प्रत्याशी की मौजूदगी में ही भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली और उनका समर्थन कर दिया।
इस दौरान संजय सिंह के साथ उनके कई अन्य समर्थक भी मौजूद थे। बीजेपी ने इस सीट पर कुमार प्रणय को अपना उम्मीदवार बनाया है। अब बीजेपी के इस ताजा रणनीतिक कदम से मुंगेर सीट पर चुनावी समीकरण के पूरी तरीके से बदलने की चर्चा जोरों पर है। मतदान के एक ठीक पहले जन सुराज (Jan Suraj Party) उम्मीदवार का भाजपा में शामिल होना पार्टी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है
बता दे कि मुंगेर में पहले चरण में ही वोटिंग होनी है। भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर जिस कुमार प्रणय को अपना उम्मीदवार बनाया है और वह फिलहाल अपनी संपत्ति को लेकर के चर्चा में बने हुए हैं। कुमार प्रणय ने अपनी संपत्ति करीब 177 करोड़ रुपए की बताई है। इसके बाद से वह बिहार के इस चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवारों में शामिल हो गए हैं।
