जहां एक ओर कोरोना का खौफ आम लोगों के साथ-साथ अब बॉलीवुड सेलेब्स तक हो चुका हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना काल में जमकर छुट्टियों का मजा ले रहे हैं। ऐसा मानों कि सभी स्टार्स के लिए मालदीव फेवरेट जगह बनी हुई है। कोरोना काल में बॉलीवुड के सेलेब्स रिलैक्स करने साउथ एशिया के मालदीव्स जा रहे हैं। कटरीना कैफ से लेकर सोनाक्षी सिंहा, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ, तापसी पन्नू, रकुल प्रीत सिंह और माधुरी दीक्षित तक लगभग हर दूसरा स्टार या तो मालदीव जाकर आ चुका है या फिर जा रहा है। अब हाल ही में इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का नाम शामिल हो गया है। अभिनेत्री इन दिनों मालदीव में वैकेशन मना रही हैं और यहां से अपने फैंस के लिए तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं।
कोविड से बचाव को यूपी में 11 से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा टीका उत्सव
जान्हवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव की कई तस्वीरें शेयर की हैं। स्विमसूट में अपलोड की गईं फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। हालांकि, इस ड्रेस में अभिनेत्री काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। फोटो अपलोड करते ही जान्हवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। फैंस अभिनेत्री की खूबसूरती देखकर हैरान हैं। इन तस्वीरों पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की भी झड़ी लग गई है। जान्हवी ने मैटेलिक कलर का स्विमसूट पहन रखा हैं। वहीं, एक अन्य फोटो में वो मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं।
हर तस्वीर में जान्हवी का लुक देखने लायक है। उन्होंने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन भी लिखा है ‘इरिडेसेंस’, जिसका मतलब होता है ‘आनंददायकता’। अभिनेत्री मालदीव अपने कुछ खास दोस्तों के साथ पहुंची हैं। तस्वीरों से पता चल रहा है कि वो इस वैकेशन का कितना मजा ले रही हैं। बता दें कि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस को रुबरू कराती रहती हैं।
भारत-चीन की 11वें दौर की वार्ता आज, मोल्डो-चुशुल होगा मीटिंग पॉइंट
जान्हवी कुछ समय पहले न्यूयॉर्क गई थीं। यहां वो अपनी छोटी बहन खुशी कपूर से मिलने पहुंची थीं। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर डाली थीं। बता दें कि दोनों बहनों में काफी प्यार है और दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हैं। जा की छोटी बहन खुशी न्यूयॉर्क में फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी को पिछली बार फिल्म रूही में देखा गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास तो नहीं कर पाई, लेकिन उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। वहीं अभिनेत्री और भी कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जिसकी घोषणा वो जल्द कर सकती हैं।