Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में जन्माष्टमी की छुट्टी में बदलाव, 19 अगस्त को होगी सरकारी छुट्टी

Inheritance

cm yogi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश 18 अगस्त के स्थान पर 19 अगस्त को किये जाने की घोषणा की है।

प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने बुधवार को बताया कि हिन्दू पंचांग के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी 19 अगस्त को मनाये जाने की सूचना प्राप्त हुयी है। इसलिये सार्वजनिक अवकाश पहले से घोषित 18 अगस्त की बजाय अब 19 अगस्त को होगा।

बता दें कि कृष्ण जन्मोत्सव देश के की हिस्सों में काफी धूमधाम से मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र में भी इसकी खास धूम देखने को मिलती है। लोग दही हांडी का आयोजन करते हैं।

सीएम योगी ने किया मेयर का इंतजार, और फिर….

गोविंदा इन हांडी को फोड़कर कष्ण जन्मोत्सव का जश्न मनाते हैं। जगह-जगह पर सार्वजनिक तौर पर दही हांडी का आयोजन किया जाता है। मथुरा-वृंदावन में जन्माष्ट्रमी की छटा अलग ही होती है। देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मथुरा पहुंचते हैं और रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव में शामिल होते हैं। इस दौरान कृष्ण को पंचामृत से स्नान कराया जाता है।

Exit mobile version