दिल्ली के जंतर-मंतर पर पिछले दिनों आयोजित रैली में आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोपी हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपिन्दर तोमर उर्फ पिंकी चौधरी को पटियाला हाउस कोर्ट ने 17 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पिंकी ने पिछले मंगलवार की दोपहर दिल्ली के मंदिर मार्ग थाने में सरेंडर किया था जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
दरअसल बीते आठ अगस्त को संसद भवन के पास जंतर-मंतर पर ‘भारत जोड़ो आंदोलन’ नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. हालांकि, यह कार्यक्रम पुलिस की बिना इजाजत के हो रहा था।
इस गांव में चपरासी ने लगा दिया दर्जनों लोगों को वैक्सीन, मचा हड़कंप
इस कार्यक्रम में मुस्लिमों के विरोध में प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भड़काऊ भाषण और विवादित नारे लगाये थे। बाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। दिल्ली पुलिस ने इन वीडियो के आधार पर केस दर्ज किया था।