नई दिल्ली। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Japanese Prime Minister Kishida ) ने शनिवार को हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM MOdi) से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इस दौरान द्विपक्षीय आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, “जापान के साथ दोस्ती को आगे बढ़ाना। प्रधानमंत्री मोदी और किशिदा ने नई दिल्ली में उपयोगी बातचीत की। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।”
PM ने दी जापान के नए PM फुमियो किशिदा को बधाई
इससे पहले 14वीं भारत-जापान वार्षिक शिखर वार्ता में शामिल होने के लिए किशिदा आज भारत के दो दिवसीय दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे। जहां हवाई अड्डे पर केद्रीय मंत्री अश्विनी बैष्णव ने उनकी आगवानी की।