नई दिल्ली| जसलीन मथारू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी ग्लैमरस और बोल्ड फोटोज शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में जसलीन ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मॉर्डन दुल्हन वाले लुक में नजर आईं। जसलीन ने रेड कलर के ब्लाउड और दुपट्टे के साथ शॉर्ट्स पहने हैं। साथ ही जसलीन ने ब्राइडल जूलरी पहनी है।
LAC साजिश में जुटा चीन, पीएलए के लिए तेजी से बना रहा बुनियादी ढांचा
वीडियो शेयर करते हुए जसलीन ने लिखा, मैं चली ससुराल। फैन्स को जसलीन का यह अंदाज काफी पसंद आया। सब उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले अनूप जलोटा के साथ जसलीन की फोटो वायरल हो रही थी जिसके बाद ऐसा कहा जाने लगा था कि दोनों ने शादी कर ली है। हालांकि जब अनूप से इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ‘अगर मैं 35 साल का भी होता तो भी जसलीन से शादी नहीं करता। उनका मॉर्डन और ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस मेरे परिवार में नहीं चलता।’
अपनी इस बात को क्लीयर करते हुए अनूप ने कहा था, ‘मैं उनके ड्रेसिंग स्टाइल को जज नहीं कर रहा। मैं बस यही कह रहा हूं कि मेरे साथ रहने वाले लोगों के हिसाब से उन्हें ये पसंद नहीं आता। हम तो धोती-कुर्ता वाले हैं जो भक्ति वाले गाने गाते हैं।’