नई दिल्ली| ‘बिग बॉस-14’ का घर अब धीरे-धीरे युद्धक्षेत्र में बदलता जा रहा है। आने वाले एपिसोड में जैस्मीन भसीन, राहुल वैद्य पर जमकर बरसने वाली हैं। वह राहुल पर चिल्लाती हुई उन्हें घटिया इंसान कहती हुई नजर आ रही हैं। जैस्मीन की इस एग्रेसिव साइड को देखकर सभी घरवाले चौंक जाते हैं। जैस्मीन कहती हैं कि वह किसी आदमी की फिजिकल स्ट्रेंथ से नहीं डरती।
आदित्य रॉय कपूर पर लगा था रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड चुराने का आरोप
शो के नए प्रोमो में, जैस्मीन भसीन अपना आपा खोती हुई नजर आ रही हैं, जिसमें वह राहुल को एक घटिया इंसान कह रही हैं। वह राहुल पर चिल्लाती हुई कहती हैं, “ऐसे आदमी पर थू है। मैं नहीं डरती फिजिकल स्ट्रेंथ से किसी आदमी की। ऐसा कोई आदमी पैदा नहीं हुआ है, जो मुझे डरा दे। यह इतना घटिया आदमी है, धमकी क्या देता है।” इसके जवाब में राहुल कहते हैं, “धमकी नहीं दी है”। पलटकर जैस्मीन कहती हैं कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? इस दौरान घर के दूसरे सदस्य जैस्मीन को सम्भालते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें, कि राहुल इन दिनों काफी चर्चा में हैं। वह आए दिन किसी न किसी पर अपनी टिपण्णी को लेकर फंस जाते हैं। इससे पहले भी वह नॉमिनेशन के समय जान को ‘नेपोटिज्म प्रोडक्ट’ कहकर पुकारते हैं जिससे सभी लोग चौंक जाते हैं।