Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिवाली पर फेस पर आएगा निखार, अपनाये ये तरीके

Jasmine

jasmine

खूबसूरत चेहरा आपकी शान होता है जिसे देखकर सभी आपके कायल बन जाते है।ऐसे में चेहरे को सुंदर बनाने के लिए चमेली (Jasmine) के फूलो का उपयोग किया जा सकता है। चमेली या जेस्मिन सफ़ेद रंग का खुशबूदार फूल होता है जिसकी खुशबू मन में समा जाती है। चमेली (Jasmine)  का फूल अपनी खुशबू के साथ-साथ चेहरे की रंगत बढ़ाने में सहायक होता है। तो आइये जानते है इस बारे में….

* चमेली (Jasmine) के फूल को पीसकर इससे बने लेप को चेहरे पर लगाने से चेहरा निखर जाता है। इसके लिए चमेली के फूल में थोडा सा गुलाबजल मिलाकर चेहरे रोजाना लगाने से चेहरे की सुन्दरता बढती है।

* थकी आँखों के चमेली के तेल थोडा सा नारियल का तेल मिला ले अब इसे हथेली पे लेकर हल्के हाथ से आँखों की मसाज करे। इससे आँखों को सुकून मिलेगा और साथ ही आँखों की खूबसूरती भी बढ़ेगी।

* चेहरे से म्रत कोशिकाओ को दूर करने के लिए चमेली को फूल कप पीस] ले अब इसमें नींबू और शहद डालकर इससे बने लेप को चेहरे पर लगाए। इससे म्रत कोशिकाए दूर होती है और साथ ही चेहरा निखर जाता है।

* त्वचा से डार्क सर्किल हटाने के लिए चमेली (Jasmine) के तेल का उपयोग किया जा सकता है। नही होने पर इसके पत्तो का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए इसके पत्तो को पिस ले फिर दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाये। इससे डार्क सर्किल हट जायेंगे।

* मुहांसों को दूर करने के लिए इसके पत्तो को पीस ले और इसमें नींबू और गुलाबजल को डाले और इसे चेहरे पर लगा ले इससे भी बहुत फायदा मिलेगा।

Exit mobile version