Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हार के बाद जेसन होल्डर ने की इंग्लैंड की तारीफ

नई दिल्ली| इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को 113 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली। अब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच एक बार फिर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच के हीरो बेन स्टोक्स रहे। अपने हरफनमौला परफॉर्मेंस के दम पर उन्होंने ‘मैन ऑफ मैच’ का अवॉर्ड भी जीता। दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों की तारीफ की।

मास्क पहनकर साइकिल राइड पर निकले रणबीर कपूर

वेस्टइंडीज के कुछ बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में अर्द्धशतक बनाए, लेकिन फिर भी छाप नहीं छोड़ पाए। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 287 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी में 9 विकेट पर 469 रन बनाए थे। दूसरी पारी में तीन विकेट पर 129 रन बनाकर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 312रन का लक्ष्य दिया। मैच का तीसरा दिन  बारिश से खराब हो गया। चौथे दिन इंग्लैंड को जीतने के लिए 19 विकेट की जरूरत थी। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शांति से बल्लेबाजी की, लेकिन नई गेंद लेने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने मैच इंग्लैंड के रुख में मोड़ दिया। ‘

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने बल्ले और गेंद दोनों से इंग्लैंड को चुनौती दी। होल्डर ने हार के बाद अपने बल्लेबाजों की तारीफ की, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड की तारीफ करते हुए कहा, ”इंग्लैंड ने अच्छा खेल दिखाया। नई गेंद ने हमारी रिद्म खराब कर दी। इस बात का उन्हें श्रेय दिया जाना चाहिए। हमने एकाग्रता दिखाई और उन्हें चुनौती दी, लेकिन हम मुश्किलों से उबर नहीं पाए।”

28 वर्षीय होल्डर ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग के अपने फैसले का बचाव किया। उन्होंने डोमनिक सिब्ले और बेन स्टोक्स स्टोक्स की तारीफ की। उन्होंने कहा, ”इस जीत का श्रेय सिब्ले और स्टोक्स को देना चाहिए। हम दुर्भाग्यशाली रहे। हमने एक-दो मौके गंवा दिए। हमें इन चीजों पर ध्यान देना होगा। तीसरे टेस्ट में हम अपना 100 फीसदी देंगे।” होल्डर ने कहा कि तीसरे टेस्ट में हम और मजबूती से उतरेंगे।

Exit mobile version