नई दिल्ली| आईपीएल (IPL 2020) के पहले क्वलिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करने वाले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस मैच में अपने प्लान के बारे में बताया है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बुमराह ने अपने चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
बुमराह के दमदार प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह ने दिल्ली के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन को बिना खाता खोले पारी के दूसरे ही ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। बुमराह ने कहा कि उनको अपनी विकेटों से ज्यादा मतलब टीम की जीत से है।
दिल्ली को हराकर छठी बार फाइनल में पहुंची मुंबई इंडियंस
दिल्ली के खिलाफ अपने टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्पेल फेंकने वाले बुमराह ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे विकेट ना मिले और टीम टूर्नामेंट जीतने में कामयाब रहे, तो मैं ठीक हूं। मुझे एक रोल दिया गया है और मैं बस उस रोल को अच्छे से निभाना चाहता हूं। कप्तान को जब भी मेरी जरूरत होती है तो मैं हमेशा तैयार रहता हूं। मैं नतीजे पर फोकस नहीं करता।’
इस मैच में धवन को अपनी शानदार यॉर्कर पर आउट करने और दिल्ली के बल्लेबाजों के खिलाफ अपने प्लान पर बुमराह ने कहा, ‘शुरुआती यॉर्कर काफी आवश्यक होती है। मैंने तय किया था कि मैं इस मैच की शुरुआत में ही यॉर्कर डालने का प्रयास करूंगा और जब वो एकदम सही ठिकाने पर गिरती है तो काफी खुशी होती है।’