गाबा में जारी तीसरे टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के उप कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बार फिर से अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में जरुर 445 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन बुमराह ने भी अपना काम बखूबी किया। उन्होंने पहले पहली पारी में 6 विकेट चटकाए और दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया को 3 बड़े झटके दिए। बुमराह ने कुल 9 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने कपिल देव का बड़ा रिकॉर्ड भी चकनाचूर कर दिया।
बुमराह (Jasprit Bumrah) ने तोड़ा कपिल का रिकॉर्ड
बुमराह ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी बन गए हैं। वे 10 मैचों की 20 पारियों में 53 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने महान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा। कपिल देव ने 11 मैचों की 21 पारियों में 51 विकेट हासिल किए थे।
जसप्रीत बुमराह 2010 के बाद से ओपनर्स के खिलाफ सबसे अच्छे बॉलिंग एवरेज वाले बॉलर बन गए हैं। टेस्ट में ओपनर्स के खिलाफ उनका एवरेज 23।6 का है। 24।0 के औसत के साथ दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलेंडर दूसरे नंबर पर हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ही कगिसो रबाडा बने हुए हैं। उनका औसत 25।2 का है जबकि न्यूजीलैंड के मैट हेनरी का एवरेज 25।3 का है।
बुमराह (Jasprit Bumrah) ने लिए 9 विकेट
गाबा टेस्ट की पहली पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने पंजा खोला। उन्होंने पांच विकेट हॉल पूरा करते हुए 6 विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 89 रनों पर 7 विकेट खोकर घोषत की। विकेट लेने के अलावा बुमराह ने बैटिंग में भी जलवे बिखेरे। आकाश दीप के साथ 47 रनों की अहम साझेदारी में उन्होंने 38 गेंदों में 10 रन बनाए थे। बुमराह और आकाश की इस साझेदारी ने भारत को फॉलो ऑन से बचा लिया था।
भारत के दिग्गज स्पिनर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद की घोषणा
वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर इयान बिशप ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है। बुमराह ने दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों को अपनी शानदार बॉलिंग से प्रभावित किया है। उनके मुरीद अब इयान बिशप भी हो गए हैं। बिशप ने अपने एक्स हैंडल पर बुमराह की तारीफ में लिखा है कि, ‘जसप्रीत बुमराह एक राष्ट्रीय खजाना हैं। उन्हें अपनी टीम के बाकी खिलाड़ियों से बल्ले और गेंद से आगे रहने की जरूरत है। मार्नस लाबुशेन को जल्द ही स्कोर की जरूरत है’।